हरिद्वार में आयोजित फोर्थ नेशनल कराटे चैंपियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते 25 मेडल।
देवबंद: इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा भारत सेवा सदन इंदौर हॉल हरिद्वार में आयोजित फोर्थ नेशनल कराटे चैंपियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 25 मेडल जीतकर देवबंद क्षेत्र और अपने राज्य का नाम रोशन किया।
इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन जनरल सेक्रेटरी बसंत उपाध्याय ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 7 राज्यों से लगभग 320 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। डॉ हर्ष त्यागी और अमित गुप्ता ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
बसंत कराटे एकेडमी के इन खिलाड़ियों का चयन गोवा में होने वाली इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ। बसंत उपाध्याय ने बताया क निशू, बरीरा, खुशी, धानी चौधरी, वाणी, आर्यन, प्रिंस, कार्तिकेय शर्मा इन खिलाड़ियों ने अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। वही उमर नदीम ने अपनी कैटेगरी में सिल्वर मेडल और वासु जयसवाल, रणवीर, शौर्य, देवांश, अंशिका, अदीसी, श्रेष्ठ, अभिनव, राधिका, अनिकेत, रुद्र, प्रीत राठी, सक्षम व अफान ने अपनी कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी एकेडमी का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सिहान बसंत उपाध्याय विनोद पटेल, दीपांशु धीमान, निखिल नीरज व शोमित सिंह गौतम यह लोग कमेटी का हिस्सा रहे और पूरे टूर्नामेंट को अच्छी तरीके से कराया। इन लोगों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments