संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन से लापता युवक का शव साखन के निकट से हुआ बरामद, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस।
देवबंद/नागल: संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन पूर्व घर से लापता हुए युवक का शव देवबंद की साखन नहर के निकट मिला है, लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची देवबंद और नागल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नागल थाना क्षेत्र के गाँव नैनसोब से बीते दो दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए मोनू कुमार (28) पुत्र तेल्लूराम का शव देवबंद की साखन नहर के समीप ईख के खेत से मिला। शनिवार की दोपहर लाश मिलने से आस पास सनसनी फैल गई। लोगों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की बाईक शुक्रवार को गांगनौली के जंगल में लावारिस अवस्था में एक नलकूप से मिली थी।
सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि मृतक मोनू कुमार के संबंध में नागल थाने में 18 अगस्त को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी, शनिवार को युवक की लाश साखन नहर के निकट से बरामद हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments