मोटरसाइकिल ओवरटेक करन को लेकर हुई कहासुनी में महिला और उसके पोते को मारपीट कर किया घायल, पीड़िता ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।

मोटरसाइकिल ओवरटेक करन को लेकर हुई कहासुनी में महिला और उसके पोते को मारपीट कर किया घायल, पीड़िता ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: मोटरसाइकिल ओवरटेक करने को लेकर हुई कहासुनी में तीन युवकों ने महिला और उसके पोते को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के गांव कुरडी निवासी महिला संतोष देवी पत्नी स्वर्गीय आनंद प्रकाश ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह दिनांक- 16.08.2022 को समय लगभग दोपहर 2 बजे में अपने पोते अभिलक्ष्य त्यागी के साथ मोटर साईकिल से देवबन्द से अपने गाँव कुरडी जा रही थी, जब हम भायला में स्थित नहर के पास पहुँचे, वहां भायल गांव निवासी तीन युवकों द्वारा हमारा पीछा करते हुए हमे ओवर टेक कर रोक लिया तथा हमे माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए कहने लगे की तुम कैसे मोटर साईकिल चला रहे हो हमें तुमसे आगे निकलने में बहुत परेशानी हुई है, जिस पर प्रार्थीया व उसके पौत्र ने उन्हें गाली देने से मना किया तो इन सभी ने तैश में आकर एक राय होकर हमें थप्पड मुक्को व लात घुस्सो से मारना पीटना शुरू कर दिया तथा मुझे बेइज्जत करने की नयत से मेरे कपडे फाड़ दिये तथा मेरे साथ बदतमीजी की और हमारी मोटर साईकिल भी तोड फोड कर दी।
हमे पीछे से आ रहे गांव कुरडी के ही करेशन व राकेश और अन्य राह गीरों ने बचाया, ये लोग जाते हुए धमकी देकर गये कि आज तो बच गये, यदि कोई कार्यवाही की या यहाँ पर दुबारा दिखे, तो जान से मार देंगे। 
पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश