ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह के प्रयासों से स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद स्वामी मंगलगिरी ने समाप्त किया आमरण अनशन।

ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह के प्रयासों से स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद स्वामी मंगलगिरी ने समाप्त किया आमरण अनशन।
देवबंद: नदियों के पानी को प्रदूषित होने से बचाने और क्षेत्र के गांव जड़ौदा जट में रेलवे हाल्ट बनाने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन कर रहे स्वामी मंगल गिरी के अनशन को शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और उनकी सभी मांगों के संबंध में सरकार से सिफारिश करने का आश्वासन देते हुए, जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया।
जूना अखाड़ा के महंत स्वामी मंगलगिरी 16 अगस्त से क्षेत्र के गांव जड़ौदा जट में हिडन और काली नदी के पानी को प्रदूषित होने से बचाने और जड़ौदा जट में रेलवे हाल्ट बनाने की अपनी पुरानी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर थे। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट के प्रयासों द्वारा शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने स्वामी मंगल गिरी के आमरण अनशन को गंभीरता से लेते हुए उनकी मांगों के संबंध में सरकार से विशेष सिफारिश करने का आश्वासन दिया।
स्वामी मंगल गिरी से मुलाकात करके उनका अनशन समाप्त कराने पहुंचे सीओ रामकरण सिंह, तहसीलदार तपन कुमार, और घलोली चौकी प्रभारी गौतम सिंह ने स्वामी को आश्वासन दिया कि रेलवे हाल्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार से उनके अनशन के बाबत जानकारी देते हुए विशेष सिफारिश की जाएगी, साथ ही सरकार द्वारा नदियों की सफाई के लिए चलाई जा रही योजना के अंतर्गत हिडन और कृष्णा नदी को स्वच्छ बनाने के का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन पर स्वामी मंगलगिरी ने जलपान कर अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया।
इस अवसर पर ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, राघव धीमान, भानु प्रताप, विशाल राजा, ठाकुर बबल सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश