उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन की बैठक में उठाई गई मजदूरों की समस्याएं, कहा संगठित होकर लड़नी होगी लड़ाई।
देवबंद: उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन की एक सम्मेलन का आयोजन ग्राम बास्तम किया गया, जिसका शुभारंभ श्याम लाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया।
इस दौरान सुरेन्द्र सिंह ने उद्घाटन सम्बोधन में संगठन की उपयोगिता व जरुरत पर बल देते हुये कहा बिना संगठित हुये हम अपने अधिकारों की लडाई को मजबूती के साथ नही लड सकते, हमें मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रु मजदूरी के लिये,55 वर्ष पूरे हो जाने पर 5000 रु मासिक पेंशन के लिये लडाई को तेज करना होगा।
जिला संयोजक का कैलाश चन्द्र ने दलितों के शोषण को अपने सम्बोधन का केन्द्र बनाते हुये इन्द्र मेघवाल की हत्या को प्रमुखता से उठाया और 23 अगस्त को देवबन्द ब्लाक पर जोरदार प्रदर्शन करने का आह्वान किया। सत्रह सदस्यीय कमेटी का सर्वसम्मत्ती से चुनाव हुआ जिसका अध्यक्ष का श्याम लाल व मन्त्री युवा साथी तीरथ पाल को चुना गया।
समापन सम्बोधन देते हुये प्रदेश सह सचिव ने यूनियन को सांगठनिक स्तर पर मजबूत करने ,गांव के हर घर से सदस्य बनाने ,गांव स्तर की समस्याओं को उठाकर आन्दोलन विकसित करने पर जोर दिया, ब्लाक में जाकर लिखित काम मांगने का आह्वान किया, दलित बस्तियों में जाकर दलितों को लामबंद कर उनके शोषण के खिलाफ आन्दोलन विकसित करने का आह्वान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता का श्यामलाल व संचालन कुलदीप सिंह प्रधान ने किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments