देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में 43 शिकायतें दर्ज हुई। इनमें से किसी भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं हो पाया। अधिकारियों ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 43 शिकायतें आई। सर्वाधिक 19 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। जबकि ऊर्जा निगम और पुलिस महकमे से संबंधित नौ-नौ शिकायतें आई। पूर्ति विभाग की तीन, नगरपालिका और ग्रामीण अभियंत्रण की एक-एक शिकायत दर्ज हुई। एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी ने अधीनस्थों को समय से गुणवत्ता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण करने को कहा। चेताया कि यदि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र, सीओ रामकरण सिंह, बीडीओ आजम अली समेत तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments