पिटाई से हुई बस चालक की मौत के बाद सांसद पुत्र ने बसपा नेताओं के साथ दिया धरना, मौके पर पहुंचे एसपी देहात, मृतक के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।

पिटाई से हुई बस चालक की मौत के बाद सांसद पुत्र ने बसपा नेताओं के साथ दिया धरना, मौके पर पहुंचे एसपी देहात, मृतक के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।
सहारनपुर: सहारनपुर नगर के कोर्ट रोड पर कल स्कूल बस के ब्रेक फेल हो जाने के बाद बस चालक गढ़ी मलूक निवासी हरपाल पुत्र सुखराम की पिटाई के बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन और क्षेत्र के लोग भड़क गए।
मौके पर पहुंचे सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के बेटे अरसलान बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के साथ अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए। बसपा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, देहात विधानसभा प्रभारी अजब सिंह तथा सांसद पुत्र मोहम्मद अरसलान ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा वह यहां से नहीं हटेंगे।
सूचना पर एसपी देहात सूरज राय भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझकर शांत किया। एसपी देहात के आश्वासन पर पीड़ित परिवार की तहरीर पर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ जिसके बाद धरना खत्म किया गया। 
इस दौरान बसपा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी नरेश कुमार गौतम, बसपा ज़िलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, सांसद पुत्र अरसलान, देहात विधानसभा प्रभारी अजब सिंह, मुख्य सेक्टर प्रभारी आशीर्वाद आर्य, पार्षद अनिल कुमार पप्पू, देहात विधानसभा अध्यक्ष रजनीश उजाला, अरशी हसन, चौधरी वैसर तोमर ताहरपुर, नगर विधानसभा अध्यक्ष मयंक कटारिया, राहुल जवालिया, नवाब मलिक नूरबस्ती, राजेंद्र, रोहित गौतम आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश