देवबंद के डिग्री कॉलेज में साइंस की कक्षाएं शुरू कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन वर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा ज्ञापन।

देवबंद के डिग्री कॉलेज में साइंस की कक्षाएं शुरू कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन वर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा ज्ञापन।
देवबंद:भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने देवबंद डिग्री कालेज में सांइस की कक्षाओं को शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एस डी एम देवबंद को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि बड़े दुःख का विषय है कि देवबंद ड्रिगी कालेज की स्थापना से लेकर आज तक सांइस की कक्षाओं को शुरू नहीं कराया गया। जबकि वर्तमान में सांइस की शिक्षा अनिवार्य हो गई है।
भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश सचिव मौ०वसीम ने कहा कि देवबंद डिग्री कालेज में सांइस की शिक्षा ना होने के कारण यहां के छात्र-छात्राओं को सांइस की शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है या प्राइवेट स्कूलों में जाना पड़ता है। जिसके कारण उनका आर्थिक शोषण होता है।मौ०वसीम ने कहा कि अगर देवबंद ड्रिगी कालेज में साइंस की कक्षाओं को शुरू नहीं कराया गया तो भारतीय किसान यूनियन वर्मा आंदोलन को मजबूर होगी।
भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष मौ० मोहसिन ने कहा देवबंद क्षेत्र आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्र है। यहां के मध्यवर्गीय परिवार के लोग अपने बच्चों को सांइस की शिक्षा के लिए बाहर भेजते हैं तो उन पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ता है। जो हर परिवार के लिए मुश्किल काम है। इसीलिए देवबंद ड्रिगी कालेज में सांइस की शिक्षा को शुरू कराना अति आवश्यक है।
ज्ञापन देते समय बबलू मलिक मीडिया प्रभारी, वाजिद प्रधान, मौ०कामिल, मौ०फोजान, साहिल गाढ़ा, मौ०नदीम आदि लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश