संपूर्ण समाधान दिवस में हुआ मात्र दो शिकायतों का निस्तारण, अधिकारियों ने संबंधित विभागों को दिया प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं के समाधान का निर्देश।
देवबंद: खंड विकास कार्यलय में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का में कुल 45 शिकायतें दर्ज की गई। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की शिकायतों का निस्तारण करने की हिदायत दी।
शनिवार के खण्ड विकास कार्यलय में एडीएम एफ रजनीश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग विभागों से संबंधित शिकायतें लेकर लोग अधिकारियों के सामने पहुंचे। जिसमें ज्यादा तर शिकायतें राजस्व विभाग, विधुत विभाग, ब्लाक, चकबन्दी व पुलिस और नगर पालिका से संबंधित थी लेकिन मैके एक दो समस्या का ही समाधान हो पाया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं के समाधान का आदेश दिया।
इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, ईओ धीरेंद्र रॉय, तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा आदि मौजूद रह।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments