घर से नौकरी के लिए निकले युवक का शव देवबंद रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों में मचा कोहराम, शव को पीएम के लिए भेज कर जांच में जुटी पुलिस।

घर से नौकरी के लिए निकले युवक का शव देवबंद रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों में मचा कोहराम, शव को पीएम के लिए भेज कर जांच में जुटी पुलिस।
देवबंद: घर से बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जाने के लिए निकले 22 वर्षीय युवक का शव भायला-कासिमपुरा रेलवे क्रासिंग के बीच ट्रेक पर पड़ा मिला, कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक भी खड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शनिवार की सुबह पुलिस को भायला-कासिमपुर रेलवे क्रासिंग के बीच एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से मिले कागजात से उसकी पहचान जनपद शामली के गांव दुल्ला खेड़ी निवासी दीपक (22) पुत्र सतपाल के रूप में हुई है। शव से करीब पचास मीटर की दूरी पर उसकी बाइक भी खड़ी मिली। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा सूचना देने पर मृतक के पिता सतपाल समेत अन्य परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि दीपक हरिद्वार में नौकरी करता था। सुबह वह बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जाने के लिए घर से निकला था। वह ट्रेन की चपेट में आया या फिर उसने आत्महत्या की पुलिस इसकी जांच कर रही है।

कोतवाल प्रभाकर केंतुरा का कहना है कि मृतक के परिजन सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश