एसडीएम दीपक कुमार ने लापरवाही बरतने वाले लेखपाल को किया निलंबित।

एसडीएम दीपक कुमार ने लापरवाही बरतने वाले लेखपाल को किया निलंबित।
देवबंद: एसडीएम देवबंद दीपक कुमार ने बिना छुट्टी लिए ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लेखपाल अमृतपाल को निलंबित कर दिया है।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि दुगचाड़ी मलकपुर क्षेत्र के लेखपाल अमृतपाल द्वारा अपनी बीमारी संबंधी भेजा गया प्रार्थना पत्र 21 जुलाई की तहसील कार्यालय में प्राप्त हुआ था। लेकिन प्रार्थना पत्र पर सक्षम अधिकारी के चिकित्सा संबंधी दस्तावेज संलग्न नहीं थे। लेखपाल का मोबाइल भी बंद आ रहा था। निरंतर अनुपस्थित रहने के चलते चार अगस्त को लेखपाल अमृतपाल को कारण बताओ नोटिस भेजा गया।

क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक द्वारा लेखपाल के विरुद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें लेखपाल के बिना अवकाश लिए अनुपस्थित चलने तथा शासकीय कार्य बाधित होने पर निलंबन कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा की गई। 
जांच उपरांत लेखपाल अमृतपाल को निलंबित करते हुए तहसील कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। निलंबन अवधि के दौरान लेखपाल तहसील उपस्थिति पंजिका में नियमित उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार को इस मामले में जांच अधिकारी नामित किया गया है। जो आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध आरोप पत्र का आलेख तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा ने बताया कि लेखपाल अमृतपाल पिछले करीब एक माह से बिना अवकाश लिए ही छुट्टी पर चल रहे थे। लापरवाही बरतने पर एसडीएम द्वारा उन्हें निलंबित किया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश