देवबंद पुलिस ने गौकशी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, तीन को पहले ही भेजा जा चुका है जेल।

देवबंद पुलिस ने गौकशी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, तीन को पहले ही भेजा जा चुका है जेल।
देवबंद: थाना देवबन्द पर पंजीकृत मु0अ0सं0 558/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त सरफराज उर्फ लाला पुत्र शहीद नि० बागोवाली थाना मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी मौ० शेखुल हिन्द कालौनी कस्बा देवबन्द को पुलिस द्वारा कासिमपुर फाटक पर समय गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गौरतलब है कि खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली दो दिन पूर्व पुलिस ने नगर की शेखुल हिंद कॉलोनी के एक घर में छापा मारकर दो गैंगस्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक महिला और उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से करीब 50 किलो मांस बरामद किया है। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। 
इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरफ्त में आए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश