मुस्लिम गुर्जर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में होनहार छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान, नशे से बचने और शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान।

मुस्लिम गुर्जर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में होनहार छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान, नशे से बचने और शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान।
गंगोह/सहारनपुर: गुर्जर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा होनहार और मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया और युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया।
रविवार को गंगोह क्षेत्र के गांव पीरमाजरा में चौधरी मैनुद्दीन के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास होने समाज के छात्र-छात्राओं और सरकारी सेवाओं के लिए चयनित होने वाले युवक-यवतियों को सम्मान दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने सभी छात्र छात्राओं से अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए मेहनत लगन से पढ़ाई करने और मोबाइल व इंटरनेट के गलत इस्तेमाल से बचने पर जोर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते चौधरी मजाहिर राणा ने कार्यक्रम एमएम आयोजकों को बधाई दी। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ताओं ने समाज में फैल रही नशे की बुराई को दूर करने के लिए कहा कि अगर कोई भी गांव में ऐसा काम करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे और ऐसे लोगों को जेल भिजवाने का काम करें। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद मरहूम मुनव्वर हसन के प्रयास से उनके गांव में इंटर कॉलेज का निर्माण किया गया इसके अलावा पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के प्रयास से भी समाज को दर्जनों इंटर कॉलेज मिले हैैं।
कार्यक्रम में पहुंचे कांधला चैयरमेन चौधरी वाजिद हसन ने भुरा गांव में हो रही लाइब्रेरी के निर्माण के लिए ₹11000 की सहयोग राशि दी, इसके अलावा गंगोह कोचिंग सेंटर के लिए भी ₹11000 सहयोग किया - चौधरी अबुबकर, चौधरी जानिसार एडवोकेट 21000/-, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिलाधक्ष मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगीसी ने 11000 रू,- चौधरी सलीम प्रधान खुरागान - चौधरी नियाज़ प्रधान - चौधरी शकील तोमर 11000/-- इरफान इंजीनियर 2500/- चौधरी अय्युब जंग - 15000/- चौधरी नाशिम 11000 रू- चौधरी मुस्तकीम हसन - 11000/-,आदि ने सहयोग राशि कार्यक्रम आयोजकों को सौंपी - कार्यक्रम में हारिश चौधरी - आयान चौधरी - सौफिया चौधरी - चौधरी अमजद हसन - आयजा तबस्सुम - समेत लगभग 40 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी अय्युब जंग ने की- संचालन मास्टर तालिब द्वारा किया गया है 
कार्यक्रम आयोजक मा तालिब हसन, एडवोकेट नौशाद अली, मास्टर शादाब हसन, चौधरी मुस्तकीम गंगोह  और चौधरी महमूद हसन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली गुर्जर, चौधरी सफदर (नेता जी) चौधरी शरीफ प्रधान, चौधरी मुस्तकीम हसन, एडवोकेट इरफान चौधरी, इंजिनियर इरफान चौधरी, अमजद मजीदी, अरशद पोसवाल, तनवीर जंग, अनम चौधरी, मौलाना शमशीर कासमी, अहसान प्रधान भुरा, चौधरी सलीम अख्तर, चौधरी अनवार प्रधान, चौधरी मेहरबान प्रधान, चौधरी मुंशाद झाडवन, मास्टर सरताज जंग, प्रधान आदिल पंवार, चौधरी सादिक चैनपुरा, जाबिर एडवोकेट चैनपुरा, फरमान प्रधान चकवाली, प्रधान तारिफ पोसवाल, मेहरबान प्रधान, मौलाना साजिद कासमी, अली चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश