अमृत महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्व को दिया कड़ा संदेश।

अमृत महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्व को दिया कड़ा संदेश।
देवबंद: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली और नगर में फ्लैग मार्च करके असमाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया साथ ही लोगों से मिलजुल कर अमृत महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।

शुक्रवार को प्रशासनिक महकमा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बजारों सहित नगर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला। सीओ रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा के नेतृत्व में नगर के मेन बाजार, मीना बाजार, तांगा स्टैंड, रेलवे रोड, सुभाष चौक, भायला रोड, पठानपुरा, रेती चौक, हनुमान चौक, मित्रसेन चोक और सर्राफा बाजार आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से आजादी के महापर्व को मनाने की अपील की।
इस दौरान अधिकारियों ने असामाजिक तत्व को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष ने जगह-जगह रुककर लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में इस महापर्व को मनाने का अपील किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश