रक्षाबंधन के अवसर पर बसों और ट्रेनों के साथ एटीएम मशीनों के बाहर भी दिखी लोगों की जबरदस्ती भीड़।
देवबंद: बहन-भाई के पवित्र प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन नगर व देहात क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध और माथे पर तिलक लगा अपनी रक्षा का वचन लिया। हालांकि इस दौरान बसों और ट्रेनों के साथ-साथ एटीएम मशीनों के बाहर भी लोगों की भीड़ नजर आई।
गुरुवार को रक्षाबंधन पर बहनों ने उत्साह के साथ अपने भाइयों को तिलक किया और कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। बहनों ने भाइयों से अपनी रक्षा और प्रेम का वचन लिया। भाइयों ने भी बहनों को उपहार आदि भेंट किए। बहन भाई के पवित्र रक्षाबंधन के अवसर पर नगर के रेलवे रोड मंगलौर चौकी और अन्य स्थानों पर एटीएम मशीनों के बाहर लोगों की भीड़ नजर आई। इतना ही नहीं रक्षाबंधन पर्व पर बसों व ट्रेनों में भारी भीड़ रही। रोडवेज की बसें महिलाओं के लिए फ्री किए जाने के चलते बस स्टैंड पर महिलाओं की भारी भीड़
दिखी। बसों व ट्रेनों से सफर कर बहनों ने दूरदराज रह रहे अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments