केएल इंटर कॉलेज के बच्चों और होमगार्डस ने निकाली तिरंगा यात्रा, विद्यार्थियों ने बैंड की धून राष्ट्र के प्रति अपना समपर्ण प्रस्तुत किया।
देवबंद: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को मंडलीय कमांडेड होमगार्ड सुभाष कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान होमगाड्र्स ने हाथों में तिरंगा लेकर लोगों को आजादी का अमृत महोत्सव को जागरुक किया।
गुरुवार को होमगार्डस और केएल इंटर कॉलेज के बच्चों की तिरंगा यात्रा का उद्धाटन स्वामी दीपांकर ने किया। इस दौरान सुभाष कुमार ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि देश की आनबान के लिए तिरंगा उठा जनजागरण का मौका मिला है। होमगार्ड की तिरंगा यात्रा केसाथ केएल जनता इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का बैंड की धून राष्ट्र के प्रति अपना समपर्ण प्रस्तुत करते चल रही थी। इस दौरान जिला कंमाडेड विजय कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा, बीओ नंद किशोर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, दीपक राज सिंघल, सलीम कुरैशी, गजराज राणा, केएल जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार और ओमवीर आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments