ब्रह्मकुमारी बहनों ने उप कारागार पहुंचकर कैदियों को तिलक लगाकर पहनाई राखी, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को भी बांधा रक्षासूत्र।

ब्रह्मकुमारी बहनों ने उप कारागार पहुंचकर कैदियों को तिलक लगाकर पहनाई राखी, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को भी बांधा रक्षासूत्र।
देवबंद: बहन-भाई के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन नगर व देहात क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांध व माथे पर तिलक कर अपनी रक्षा का वचन लिया।
गुरुवार को रक्षाबंधन पर बहनों ने उत्साह के साथ अपने भाईयों की कलाई पर राखियां बांधी। जो बहने दूर हैं उन्होंने कुरियर अथवा डाक से राखियां भेजकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। और भाइयों से अपनी रक्षा और प्रेम का वचन लिया। बड़ी बहनों ने जहां रेशम की डोरी के धागों को भाइयों की कलाई पर बांधा वहीं, छोटी बहनों ने अपने भाईयों की नन्हीं कलाई पर डोरेमोन, टेडी वियर जैसी मनमोहक राखियां बांधी। उधर, प्रजापिता ब्रहम कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय देवबंद आश्रम की बहनों सुधा दीदी, ज्योति बहन, वंदना बहन आदि ने उपकारागार देवबंद पहुंच जेल अधिकारियों, कर्मचारियों व बंदियों को रक्षासूत्र बांधे। शिव चौक शाख की बीके पारुल बहन, बीके शिवानी बहन व बीके कविता बहन ने राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के आवास पर पहुंच उन्हें रक्षा सूत्र बांधा। इससे पूर्व वह सिविल कोर्ट देवबंद में पहुंची और अधिवक्ताओं के रक्षा सूत्र बांधते हुए बुराइयों को त्यागने का आह्वान किया। वहीं, त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। मुख्य बाजारों व चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश