गड्ढों में तब्दील हुआ देवबंद का अति व्यस्त रेलवे रोड, खस्ताहाल सड़क को लेकर लोगों में पालिका के प्रति कड़ा रोष।

गड्ढों में तब्दील हुआ देवबंद का अति व्यस्त रेलवे रोड, खस्ताहाल सड़क को लेकर लोगों में पालिका के प्रति कड़ा रोष।
देवबंद: नगरपालिका की अनदेखी के चलते एतिहासिक नगर देवबंद का मुख्य और अति व्यस्ततम रेलवे मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। गड्ढों में तब्दील हो चुकी इस सड़क पर अब चलना भी दुश्वार हो चला है।

देवबंद रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गन्ना समिति और इंडस्ट्रियल एस्टेट समेत कई कालोनियों और स्कूलों तक जाने वाला रेलवे रोड जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। बरसात में तो सड़क तालाब का रूप ले लेती है। सड़क में बने गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। इतना ही नहीं लोगों का पैदल तक चलना दूभर हो गया है। ऊबड़ खाबड़ सड़क के कारण यहां हादसे होना आम बात है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगरपालिका इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। बार बार मांग के बावजूद न तो सड़क का निर्माण किया जा रहा है और न ही मरम्मत आदि का कार्य। इससे लोग बेहद परेशान हैं।
-------
रेलवे रोड पर रेस्टोरेंट चलाने वाले दिलीप मल्होत्रा का कहना है कि बदहाल सड़क ने जीना दुश्वार कर दिया है। इस मार्ग पर सीएचसी भी है। टूटी सड़क के कारण मरीजों को सीएचसी पहुंचने में बेहद दुश्वारी होती है।
------
रेलवे रोड पर चाय की दुकान करने वाले हरीश का कहना है कि इस मार्ग पर कई प्रतिष्ठित स्कूल हैं। सड़क पूरी तरह टूट जाने से बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कत होती है। बरसात में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है। नगरपालिका को समस्या का समाधान करना चाहिए।
------
रेल सड़क निवासी और मेडिकल स्टोर संचालक नीरज त्यागी का कहना है कि देवबंद एतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। ट्रेनों द्वारा बड़ी संख्या में लोग रोजाना देवबंद से आते जाते है। टूटी सड़क के कारण रेलवे स्टेशन आने जाने में यात्रियों को बेहद परेशानी होती है।
-----
धीरेंद्र कुमार राय ईओ-नगरपालिका देवबंद ने कहा कि टूटी सड़क को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश