पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले विधायक को बीजेपी ने किया सस्पेंड, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए विधायक टी राजा सिंह।
नई दिल्ली: बीजेपी ने विधायक टी राजा सिंह को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। बीजेपी ने टी राजा सिंह को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी भी दी है। इसमें कहा गया है कि आपने पार्टी की छवि खराब की है। बीजेपी ने टी राजा सिंह को नोटिस जारी करके 10 दिनों में जवाब भी मांगा है। वहीं, नामपल्ली कोर्ट में पेश किए गए टी राजा सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही लोग गुस्से में थे। हैदराबाद में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे। उसके बाद आज सुबह उन्हें हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। T Raja Singh.
0 Comments