लाखों खर्च के बावजूद सीएचसी का जनता को नहीं मिल रहा लाभ, रेफर व्यवस्था से बढ़ रही है मौतों की संख्या, राज्यमंत्री से सीएचसी में सर्जन व हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग।
देवबंद: गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने सहारनपुर मु.नगर हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए राज्य मंत्री बृजेश सिंह से सीएचसी में डॉक्टर व सुविधाएं बढाने की मांग की है।
प्रेस को जारी बयान में गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि डाक्टरों व सुविधाओं के अभाव के चलते देवबंद सीएचसी रेफर केंद्र बनकर रह गई है। सरकार द्वारा सीएचसी पर प्रतिमाह 50 लाख से अधिक खर्च करने के बावजूद भी लोगों को इसका कोई लाभ नही मिल रहा है। कहा कि क्षेत्र में हो रहे सड़क हादसों में घायलों को नियमानुसार पहले एंबुलेंस से सीएचसी लाया जाता है लेकिन चिकित्सक न होने के कारण केवल कागजी खानापूर्ति कर रैफर करने में समय व्यर्थ होता है और प्रतिवर्ष दर्जनों लोगों को ईलाज में इसी देरी का खामियाजा अपनी जान गवां कर चुकाना पड़ता है। सेठी ने कहा कि सीएचसी में वर्षों से न तो सर्जन है और न ही हड्डी रोग विशेषज्ञ है जिस कारण देवबंद सीएचसी मात्र रैफर केंद्र बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश सरकार बदलने पर लोगों को उम्मीद जगी थी कि शायद सीएचसी की व्यवस्था में सुधार होगा लेकिन प्रदेश में दूसरी बार भाजपा सरकार आने के बाद भी ऐसा कुछ नही हुआ। यदि देवबंद सीएचसी में चिकित्सक होते तो सम्भवतः कल हुए सड़क हादसे में घायलों को बचाया जा सकता था। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने जनहित में सीएचसी में सर्जन व हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति कराने की मांग की है।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments