शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देने गांव सुनहेटी पहुंचे राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके हर संभव मदद का आश्वासन।

शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देने गांव सुनहेटी पहुंचे राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके हर संभव मदद का आश्वासन।
देवबंद: सोमवार को स्टेट हाईवे पर हुए भीषण हादसे में मृतकों और घायलों के परिवारों से मिलने गांव सुनहेटी पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हमदर्दी जताते हुए सरकार द्वारा हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया।
मंगलवार की शाम राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह एसडीएम दीपक कुमार और सीओ रामकरण सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने गांव सुनहेटी पहुंचे और इस दिल दहलाने वाले हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए परिजनों को तसल्ली दी, साथ ही अधिकारियों को सभी घायलों के लिए बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सभी पीड़ित परिवारों से अलग-अलग मुलाकात करके उनका दर्द सुना और उन्हें तसल्ली दी।
राज्यमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों और घायलों के परिवारों को सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र का ये बहुत बड़ा हादसा है, दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। 

गौरतलब है कि सोमवार को स्टेट हाईवे पर तेहरवी से लौट रही ट्रैक्टर ट्राली में कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें कार चालक और एक युवती सहित ट्रैक्टर ट्राली में सवार गांव सुनहेटी की तीन महिलाओं की मौत हो गई है, वहीं करीब डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों सहित लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश