राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह को संसदीय बोर्ड में शामिल किए जाने पर डॉ. अजीमुल हक ने दी बधाई।
देवबंद: नगर के मशहूर शिक्षण संस्थान इस्लामी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन व यूपी रत्न से सम्मानित डॉक्टर अजीमुल हक ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा (पूर्व आईपीएस) को केंद्रीय समिति में शामिल किए जाने पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया।
बुधवार को इस संबंध में डा० अजीम उल हक चैयरमेन इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलिज द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के शिक्षाविद, सामाजिक व राजनैतिक लोग शामिल रहे। जिसमें उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा इकबाल सिंह लालपुरा (पूर्व I.P.S.) अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को केन्द्रीय चुनाव समिति में नामित होने पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे०पी० नड्डा का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि एक काबिल व योग्य तथा राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के इकबाल सिंह लालपुरा के द्वारा न केवल देश व समाज का विकास होगा बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए तरक्की व खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा। इस दौरान बैठक में शामिल सभी ने पूर्व आईपीएस इकबाल सिंह को बधाई दी और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
समीर चौधरी।
0 Comments