हैदर अली ने विद्युत विभाग के कर्मियों पर लगाया अवैध उगाही और जनता के उत्पीड़न का आरोप, सीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग।
देवबंद: देवबंद में बिजली विभाग के कर्मियों और लाइनमेनों द्वारा जनता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र और युवा सपा नेता हैदर अली ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवैध उगाही करने वाले और जनता को डराने धमकाने वाले बिजली कर्मियों व संविदा कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अवैध चेकिंग को रोके जाने की मांग की है।
बुधवार को हैदर अली द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि देवबन्द क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन सुबह करीब 04:00 बजे प्राईवेट गुण्डे-बदमाश व बदतमीज व झगडालु किस्म के व्यक्तियों को अपने साथ लेकर विद्युत कर्मी, अधिकारी घरों के अन्दर दरवाजे जबरदस्ती खुलवाकर व छतों के रास्ते घरो मे घुस जाते है और वहां पर पहले से ही महिलाओं की सोते हुए वीडियों बनाते है और विद्युत विभाग के प्राईवेट गुण्डे व बदमाश व अपराधिक किस्म के व्यक्ति पूर्व सुनियोजित तरीके से लोगों के घरों में पहले से ही केबिल में कट दिखाकर फर्जी वीडियों बनाते है और विधुत विभाग वाले इसकी वीडियो दिखाकर आम जनता से अवैध मोटी रकम वसूल करते है और रकम न देने पर घर की महिलाओं व बहु-बेटियों के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने के पेशकश करते है और मांग पूरी न होने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकियां देते है।
जब मौहल्ले में शोर मचता है कि विद्युत विभाग की टीम आ रही है तो मौहल्ले के लोगों मे भगदड मच जाती है और देवबन्द क्षेत्र के लोग नींद की अवस्था में ही छतों पर जाकर अपने केबिल को कटा हुआ पाते है और सही करने के चक्कर मे करंट लगकर कई लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है और कल दिनांक 23.08.2022 को सुबह के समय मौहल्ला भटियारो की सराय कस्बा देवबन्द मे विद्युत विभाग की यह टीम जब अपने साथ प्राईवेट विधुकर्मी जाहिर करते हुए कुछ गुण्डे बदमाश साथियों को लेकर फर्जी चैकिंग के नाम पर मौके पर आये तो वहां एक होनहार व जवान युवक अली पुत्र पप्पु जो विद्युत विभाग के गुण्डे-बदमाशों की टीम के डर के कारण छत पर चढ़कर केबिल चैक कर रहा था तो अचानक करन्ट लगने के कारण वह छत से गिर गया और बिजली के कर्मचारी व उनके साथ आये प्राईवेट गुण्डे-बदमाश व्यक्ति वही पर मौजूद रही और मौहल्लेवासी इनके डर के कारण समय से अली का ईलाज नही करा पाये और समय से ईलाज न मिल पाने के कारण अली उक्त की मृत्यु हो गयी जिससे पूरे देवबन्द नगर मे एक डर व भय का माहौल बना रहा और विद्युत विभाग की इस प्रकार की चैकिंग से देवबन्द मे दिन-प्रतिदिन जान व माल का काफी नुकसान जनता को हो रहा है जिस कारण देवबन्द क्षेत्र मे विधुत विभाग के गलत कार्यो के कारण कोई बड़ा बवाल हो सकता है।
इस प्रकार विधुत विभाग देवबन्द के कर्मचारीयों, अधिकारीयों ने दर्शित प्राईवेट विधुत कर्मियों के सहयोग से काफी मोटी रकम गरीब जनता से वसूल कर ली है जिसकी जांच ई०डी० द्वारा करायी जाकर उक्त मामले मे संज्ञान लेकर उचित एवं सख्त कानूनी, विभागीय कार्यवाही की जानी आवश्यक है।
पत्र में हैदर अली ने मुख्यमंत्री से मांग की कि विद्युत विभाग की सुबह के समय अवैध रूप से चैकिंग के नाम पर देवबन्द जनता का शोषण उत्पीड़न रोका जाकर विधुत विभाग के दोषी कर्मचारीयों / अधिकारीयों व इनके द्वारा इसमे शामिल प्राईवेट बदमाश किस्म के कर्मीयों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने व अवैध चैकिंग को रोके जाने के आदेश पारित करने की कृपा करे। आपकी अति कृपा होगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments