जमीयत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी अस्पताल में भर्ती, शुभचिंतकों और चाहने वालों से सेहत के लिए दुआ की अपील।

जमीयत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी अस्पताल में भर्ती, शुभचिंतकों और चाहने वालों से सेहत के लिए दुआ की अपील।
देवबंद: जमीयत उलमा हिंद के प्रमुख और दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना सैयद अरशद मदनी को बीमारी के चलते बुधवार दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौलाना अरशद मदनी के शुभचिंतकों और चाहने वालों ने सभी से मौलाना की सेहत के दुआएं करने की अपील की है।

देश में मुसलमान मुख्य संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम के सदर उल मुदर्रिसीन मौलाना सैयद अरशद मदनी की अस्पताल में भर्ती होने की खबर से उनके चाहने वालों में गम की लहर दौड़ गई। हिंदू मुस्लिम एकता, प्यार- मोहब्बत और गंगा जमुनी तहजीब एवं देश में एकता अमन और भाईचारे के लिए लगातार अभियान चलाने वाले प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैयद अरशद मदनी के लिए उनके चाहने वाले लगातार दुआ कर रहे हैं और फोन के द्वारा उनका स्वास्थ्य जानने की कोशिश में लगे हुए हैं।
इस संबंध में जमीयत उलमा हिंद के सचिव मौलाना फजलुर्रहमान ने बताया कि मौलाना को कमजोरी, बुखार और लगातार सेहत में गिरावट के कारण दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में मौलाना का इलाज चल रहा है और अब तबीयत में काफी बेहतरी आई है। उन्होंने सभी चाहने वालों, शुभचिंतकों और उलेमा से मौलाना की सेहत के लिए दुआ की अपील की है और उम्मीद जताई कि जल्दी ही इंशाल्लाह मौलाना ठीक होकर आयेंगे।
उधर, जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी और मौलाना सैयद असजद मदनी ने और अस्पताल पहुंचकर मौलाना सैयद अरशद मदनी का हालचाल जाना और डॉक्टरो से उनके स्वास्थ्य संबंधी बातचीत की।

 समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश