भीषण सड़क हादसे में हुए घायलों का हाल जानने पहुंची पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर, करंट से हुई युवक की मौत पर परिवार से मिल कर जताया दुख।
देवबंद: भाजपा की पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर बुधवार को देवबंद के सुनहेटी गांव पहुंची और भीषण सड़क हादसे के मृतकों के परिवारजन को सांत्वना दी। उन्होंने नगर की भटियारो की सराय में करंट से हुई युवक की मौत पर भी दुख जताया।
पूर्व विधायक पहले देवबंद के मोहल्ला भटियारों वाली सराय में पप्पू के घर पहुंची। यहां उन्होंने पप्पू के पुत्र अली (20) की करंट लगने से हुई मौत पर दुख का इजहार करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद वह सुनहेटी गांव गई। वहां मृतका सावित्री, ज्ञानवती और सतपाली के स्वजन से मिल उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही घायलों के घरों में जाकर उनका हालचाल पूछा। पूर्व विधायक हादसे में घायल धीरज सिंह की पत्नी प्रतिभा और उसकी आठ वर्षीय पुत्री तनिका से भी मिलीं। कहा कि वह मुख्यमंत्री से सड़क हादसे में घायल लोगों के इलाज और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करेंगी। इस मौके पर जयप्रकाश पाल, चौधरी ओमपाल सिंह, रोढा सिंह लच्छीराम, विजय, अनीस प्रधान, वाजिद, दिनेश आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ रियाज अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments