दो सगे भाइयों ने की सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट, एक हायर सेंटर रेफर, मामले की जांच में जुटी पुलिस।
देवबंद: ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों के साथ सफाई करने को लेकर हुई कहासुनी में दो भाइयों ने दो सफाई कर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। एक सफाई कर्मी ने दो युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कोतवाली के गांव मिरगपुर निवासी विजयपाल पुत्र अरविंद और अमित कुमार पुत्र किरण पाल अपने ही गांव मिरगपुर में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। पीड़ित सफाई कर्मी द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह गांव में सफाई का कार्य करते हैं, बुधवार को दो सगे भाइयो ने अपने घर के बाहर जबरदस्ती उनसे सफाई कराने की कोशिश की, उनके द्वारा मना करने पर दोनों भाइयों ने दोनों कर्मचारियों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments