चर्चित श्रीकांत त्यागी के परिवार के समर्थन में आया युवा त्यागी जागरण मंच, प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग।

चर्चित श्रीकांत त्यागी के परिवार के समर्थन में आया युवा त्यागी जागरण मंच, प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग।
देवबंद: युवा त्यागी जागरण मंच ने नोएडा के चर्चित श्रीकांत त्यागी के परिवार का उत्पीड़न किए जाने का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और उसके परिवार के उत्पीड़न को रोकने की मांग की है।
बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे युवा त्यागी जागरण मंच से जुड़े लोगों ने एसडीएम दीपक कुमार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर नोएडा के चर्चित श्रीकांत त्यागी के मामले की निष्पक्ष जांच कराने और उसके परिवार का उत्पीड़न रोकने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर की ओमेक्स सोसाइटी में आपसी कहासुनी को राजनीतिक रंग देकर वहाँ के स्थानीय निवासी श्रीकांत त्यागी जिस पर गाली गलॉज का आरोप है उक्त विषय जांच का है और जांच करने का काम पुलिस का है। लेकिन जांच के नाम पर उसके छोटे बच्चों व पत्नी का मानसिक उत्पीड़न मानवता के बिल्कुल विपरीत है। जैसा कि मीडिया में खबर चल रही है कि उसके निवास से बिजली व पानी को बन्द कर देना व गाड़ी उठाकर ले जाना, यह मानव अधिकारों का घोर उल्लघन है। किसी आतंकवादी के परिजनों के साथ भी इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाता है जबकि यहाँ तो पड़ोसियों का झगडा पोधे लगाने को लेकर था। आरोपित ने जो भी महिला के साथ गाली गलौच किया हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा व खेद व्यक्त करते हैं लेकिन उसके परिजनों के साथ किया गया पुलिस प्रशासन व्यवहार आचरण पूर्णतया अमानवीय है। 
पत्र में प्रधानमंत्री उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाये, आप से न्याय की हम आशा करते हैं।
ज्ञापन भेजने वालों में मनीष त्यागी दीपक त्यागी श्री कृष्ण त्यागी सोनू त्यागी अभिषेक त्यागी प्रशांत त्यागी रमेश तिवारी सुशील त्यागी विनोद त्यागी बॉबी त्यागी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश