भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले चिकित्सकों को किया गया सम्मानित।
देवबंद: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया। रणखंडी रोड स्थित जहान गार्डन में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन व सहयोग और चिकित्सकों की सेवा भाव से भारत ने बहुत जल्द कोरोना पर विजय पाई। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई है। कोविड मरीजों की देखभाल हो या फिर टीकाकरण अभियान, सहारनपुर जिला सभी जिलों में अव्वल रहा है। इस दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं कार्यक्रम आयोजक डा. सुखपाल सिंह
समेत अतिथियों द्वारा चिकित्सकों को सम्मान पत्र भेंट किए गए। संचालन डा. संजय शर्मा और अरुण गुप्ता ने किया। डा. डीके जैन, डा. रवि खुराना, डा. आरके रस्तौगी, डा. अरविंद गोयल, डा. अनवर सईद, डा. कमरुज्जमां कुरैशी, डा. अंसारी, डा. जमील, डा. आजम, डा. अश्वनी पुंडीर, डा. दुष्यंत पुंडीर
आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments