सरकारी अस्पताल में लगाया गया कोविड बूस्टर वैक्सीनेशन के लिए विशेष कैंप, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने ली बूस्टर डोज।
देवबंद: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कोविड बूस्टर वेक्सीन विशेष अभियान के अंतर्गत सरकारी अस्पताल में कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने सबसे पहले बूस्टर वैक्सीनेशन कराया और देश से कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों से बढ़-चढ़कर बूस्टर वैक्सीनेशन कराने की अपील की।
इस मौके पर राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा की 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले युवा, पुरुष और महिलाओं को बूस्टर डॉज अवश्य लगवानी चाहिए ताकी देश से महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को भी सफल बनाने के लिए सहयोग का आह्वान किया।
इस मौके पर भाजपा चकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर सुखपाल सिंह, चीकत्सा अधीक्षक अजय कुमार त्यागी, भाजपा नगर अध्यक्ष विपीन गर्ग, अरुण गुप्ता, राम मौहन सैनी, रवींद्र चौधरी, जसवंत राणा, नीतिन शर्मा, नीरज कश्यप, नरेश कुमार, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments