भारत विकास परिषद की मासिक बैठक में हुआ नए सदस्यों का स्वागत, समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान।
देवबंद: भारत विकास परिषद (शाश्वत शाखा) की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नए सदस्यों को शामिल करते हुए उनका स्वागत किया। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया गया।
रेलवे रोड स्थित एक सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि संगठन स्थापना के समय से ही समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। गरीब व असहाय लोगों की मद्द करना हो या फिर मेडिकल शिविर लगाकर लोगों को बेहतर उपचार मुहैया कराना। संगठन हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है। संस्थापक सदस्य देवी दयाल शर्मा व अरुण गुप्ता ने संयुक्त रुप से कहा कि भारत विकास परिषद निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिसका उद्देश्य गरीबों की मद्द करना है। बैठक में नए सदस्य अंकुर कंसल, वरुण कपूर, आयुष गर्ग, गौरव अग्रवाल, सचिन जैन, राहुल अग्रवाल, तनुराज वर्मा आदि का स्वागत किया गया। इसमें महामंत्री शशिकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष विवेक गोयल, विशाल गर्ग, पुनीत बंसल, मोहित गर्ग, पुनीत गोयल, ऋषि कपूर आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments