महिला ने एसआई व दो सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम व डीजीपी सहित महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजा पत्र, इंसाफ न मिलने पर दी आत्मदाह की चेतावनी।

महिला ने एसआई व दो सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम व डीजीपी सहित महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजा पत्र, इंसाफ न मिलने पर दी आत्मदाह की चेतावनी।
देवबंद: राज्जुपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर संबंधित पुलिस चौकी के एसआई व दो सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उसने पुलिसकर्मियों की हरकतों से तंग आकर आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी है। 
शुक्रवार को भेजे पत्र में महिला ने बताया कि उसका पति बाहर काम करता है। वह घर में अकेली रहती है। आरोप है कि इसी का लाभ उठाकर संबंधित पुलिस चौकी के एसआई और दो पुलिसकर्मी उसके साथ बदतमीजी करते हैं और अलग अलग नंबरों से फोन कर तरह तरह की धमकियां देते हैं। वह उनकी हरकतों से परेशान आ चुकी हैं। पीडिता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह हरकतों से बाज नहीं आए तो उसे मजबूर होकर आत्महत्या करनी पड़ेगी। उसने सीएम और डीजीपी से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं, एसपी देहात सूरज रॉय का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। संज्ञान में आने पर वह पूरे मामले की जांच कराएंगे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश