दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को किया गिरफ्तार।

दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को किया गिरफ्तार।
देवबंद:  मोहल्ला कोहला बस्ती निवासी मुस्कान ने ससुरालियों पर दहेज की मांग के चलते मारपीट कर घर से निकालने के आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि जब वह मायके जाकर रहने लगी तो पति ने वहां पहुंचकर उसके साथ अभद्रता की और उसे तीन तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर लिया। 
शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में मुस्कान ने बताया कि तीन माह पूर्व उसकी शादी सहारनपुर के कुतुबशेर निवासी शाहबाज के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में दिए दान दहेज से पति और ससुरालिए खुश नहीं थे। जिसके चलते वह उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। पिछले काफी दिनों से वह अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। जब उसने परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर इससे इंकार किया तो पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। मुस्कान का आरोप है कि इसके बाद पति मायके पहुंचा और अभद्रता करते हुए उसे तीन तलाक बोल दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर पति शाहबाज सहित ससुर हसीन और सास संजीदा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी पति को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश