देवबंद की एक जामा मस्जिद में हज़ारों रूपए की नकदी चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना, मुतवल्ली ने कोतवाली में दी तहरीर।

देवबंद की एक जामा मस्जिद में हज़ारों रूपए की नकदी चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना, मुतवल्ली ने कोतवाली में दी तहरीर।
देवबंद: नशेड़ी युवक ने मोहल्ला नेचलगढ़ की जामा मस्जिद के गेट पर लगे गल्ले (दानपात्र) का ताला तोडक़र।इस में जमा हजारों रुपयों की नकदी चोरी कर ली। चोरी की घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। मस्जिद के मुतवल्ली ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शनिवार की देर रात मस्जिद रहमानिया जामा मस्जिद मोहल्ला नेचलगढ़ में घुसे युवक ने मस्जिद की दीवार पर लगे गल्ले (चंदा बॉक्स) का ताला तोडक़र उसमें रखी हजारों रुपयों की नकदी चोरी कर ली। रविवार की सुबह जब मोहल्ले के लोग फज्र की नमाज पढऩे के लिए मस्जिद पहुंचे तो चोरी की घटना का पता लगा। बाद में मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिर्कार्डिंग चेक की गई तो एक युवक गल्ले का ताला तोडक़र चोरी करता हुआ नजर आया। जिसकी पहचान मोहल्ला मटकोटा निवासी मोबीन के रूप में हुई है। नशेड़ी युवक द्वारा मस्जिद में की गई चोरी की सीसीटीवी कैमरे में कैद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मस्जिद के मुतवल्ली सैयद हसन ने रेलवे रोड पुलिस चौकी इंचार्ज में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश