देवबंद में हर्षोल्लास से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, मंदिरों में की गई विशेष साज सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल रहा तैनात।

देवबंद में हर्षोल्लास से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, मंदिरों में की गई विशेष साज सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल रहा तैनात।
देवबंद: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व शुक्रवार को क्षेत्र में हर्षोल्लास
से मनाया गया। रंग बिरंगी रोशनी में नहाए मंदिर और मंदिरों में सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। देर रात तक ठाकुर जी के दर्शन को मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता रहा।
नगर के मेन बाजार स्थित सिद्धपीठ श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मंदिर को प्रबंध समिति द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया। मंदिर में विशेष सज्जा कर रंग बिरंगी लाइटें लगाई गई। मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में भी जन्माष्टमी पर विशेष साज सज्जा की गई। ठाकुर जी
व राधा रानी के दर्शन के लिए दिनभर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए। जिन्हें रात्रि में ठाकुर जी को अर्पित कर पूजा अर्चना उपरांत व्रत खोला गया। श्री राधा रुक्मणि वल्लभ मंदिर (नाभावाला), शास्त्री चौक स्थित शिव मंदिर, शिक्षक नगर स्थित मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों में देर रात तक
भक्तों का जमावड़ा रहा। श्रीकृष्ण व राधा रानी की झांकियां देख श्रद्धालु आनंदित हुए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रमुख चौक चौराहों और मंदिरों के बाहर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा।
बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित बचपन प्ले स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की वेशभूषा पहन मनमोहक प्रस्तुतियां दी। स्कूल संचालिका सुमन जैन व काउंसलर मेघा शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के बारे में बताया। ट्रस्ट द्वारा प्रतिभागी बच्चों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुकेश जैन, अर्शी जैन, आस्था जैन मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश