कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, सरकारी अस्पतालों में फिर होगी फुल रिहर्सल।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, सरकारी अस्पतालों में फिर होगी फुल रिहर्सल।
सहारनपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए जिला अस्पताल में तैयारी कर ली गई हैं। संक्रमितों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की व्यवस्था है। एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में फुल रिहर्सल होगी। शनिवारव रविवार (20 व 21 अगस्त) को होने वाली रिहर्सल को लेकर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। रिहर्सल में संबंधित अस्पतालों में उपकरण, संसाधन आदि की व्यवस्था को भी परखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
बता दें कि कोरोना के केस फिर बढ़ रहे हैं।औसतन हर रोज एक दर्जन संक्रमित पाए जा रहे हैं। फिलवक्त की स्थिति को देखते हुए कोविड से निपटने के लिए फुल रिहर्सल के जरिए तैयारियों को परखा जाना है। इसके लिए शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. मनीष चावला को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इनके नेतृत्व में अस्पतालों में रिहर्सल की जाएगी। सीएमओ डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि दो प्राइवेट अस्पतालों और एएनएम प्रशिक्षण संस्थान का भी निरीक्षण होगा। 21 अगस्त को महिला अस्पताल में डॉ. नवदीप गुप्ता, राजकीय मेडिकल कॉलेज में डब्ल्यूएचओ के डॉ. आनंद की निगरानी में फुल रिहर्सल होगी। इसके साथ ही जिला अस्पताल, नानौता, रणखंडी, देवबंद, जदौडा पांडा, गंगोह, नकुड़ु, सरसावा, नागल, रामपुर मनिहारान और फतेहपुर सीएचसी में एसीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. संजय यादव, डॉ. धर्मवीर, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. आदित्य सैनी आदि रिहर्सल कराएंगे।

अस्पतालों में आग बुझाने के संसाधन देखेंगे
स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर और कोविड रिहर्सल के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष चावला दो प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। इनमें दिल्ली रोड स्थित मेडीग्राम और वी-ब्रॉस हॉस्पिटल शामिल है। यहां आग बुझाने के संसाधनों को चेक किया जाएगा। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय स्थित एएनएम प्रशिक्षण संस्थान का भी वह निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए फिर फुल रिहर्सल होगी। इसको लेकर कोविड अस्पतालों में तैयारियां की जा रही है। 20 अगस्त को अस्पतालों का निरीक्षण होगा। 21 अगस्त को रिहर्सल होगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश