राजस्थान घटना पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, और सीएम को लिखा पत्र, मुआवजे में लगाया भेदभाव बरतने का आरोप, दलित मृतक के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा दिए जाने की मांग।
सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर राजस्थान के जालौर में अनुसूचित जाति के इन्द्र कुमार मेघवाल (छात्र) की शिक्षक द्वारा पिटाई से हत्या व शिक्षिका अनीता देवी की आग लगाकर हत्या करने के कारण दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने व मृतक आश्रितों को शासकीय सेवाओं में सेवायोजित करने तथा 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों एवं सोशल मीडिया पर वायरल व्हाट्सएप के द्वारा मेरी जानकारी में आया है कि राजस्थान के जालौर में अनुसूचित जाति के छात्र इन्द्र कुमार की शिक्षक द्वारा पीट-पीटकर तथा अनुसूचित जाति की ही शिक्षिका अनीता देवी की आग लगाकर हत्या कर दी गई है l जिसके विरोध में राजस्थान विधानसभा की विधानसभा बारां-अटरू से मा0 विधायक, श्री पानाचंद मेघवाल ने दिनांक 15.08.2022 को अपने विधायक पद से त्यागपत्र भी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को प्रेषित कर दिया है l इन घटनाओं के विरोध में भारत के अनेक प्रदेशों में भी विरोध के स्वर उठ रहे हैं l सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि इसके अतिरिक्त मुझे जानकारी मिली है कि इन्द्र कुमार मेघवाल मृतक के आश्रितों को राजस्थान सरकार द्वारा पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि राजस्थान में ही विगत में कन्हैयालाल की मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को पचास लाख रुपए तथा परिवार के आश्रित को शासकीय सेवा में समायोजित करने की घोषणा की गई है l इस प्रकार का भेदभाव असंवैधानिकता की श्रेणी में आता है l सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि अनुसूचित जाति के मृतक छात्र इन्द्र कुमार व मृतक शिक्षिका अनीता देवी के परिजनों के आश्रितों को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता तथा परिवार के सदस्यों को शासकीय सेवाओं में सेवायोजित करने व दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने तथा जातीय द्वेषपूर्वक की जा रही उक्त घटनाओं की पुनरावृति को रुकवाए जाने के सम्बन्ध में प्रभावी क़दम उठाए जाएं।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments