AMP ने मदीना एजुकेशन सोसाइटी को उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संगठन अवार्ड से नवाजा, जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी को पेश किया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड।

AMP ने मदीना एजुकेशन सोसाइटी को उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संगठन अवार्ड से नवाजा, जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी को पेश किया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड।
देवबंद: सामाजिक संगठनों (एनजीओस) के कामों को सराहने वाले संगठन "एसोसिएशन मुस्लिम प्रोफेशनल्स" (AMP) द्वारा मदीना एजुकेशन सोसाइटी को वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ एनजीओ के सम्मान से नवाजा गया है। मदीना एजुकेशन सोसाइटी को प्रदेश की बेस्ट एनजीओ का अवार्ड दिए जाने पर नगर के गणमान्य लोगों ने मदीना एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन साद सिद्दीकी और सचिव अहमद सिद्दीकी को बधाई देते हुए उनके सामाजिक कामों की सराहना की।
76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एएमपी द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में दूसरे AMP नेशनल अवॉर्ड फॉर सोशल एक्सीलेंस 2022 का ऐलान किया गया है। जिसमें जमीयत उलमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी को उनकी धार्मिक एवं सामाजिक सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पेश किया गया। जबकि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के पूर्व प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के संगठन रहमान फाउंडेशन को इंडिया का बेस्ट एनजीओ सम्मान दिया गया है। वही देवबंद की मदीना एजुकेशन सोसाइटी को AMP द्वारा उत्तर प्रदेश के बेस्ट सामाजिक संगठन के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एएमपी द्वारा देशभर के सैकड़ों नामित संगठनों में से 14 राष्ट्रीय और 82 राज्य स्तर के संगठनों को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए बेस्ट एनजीओ अवार्ड से नवाजा गया है। जिसमें मुख्य रुप से हमदर्द नेशनल फाउंडेशन, ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, ईसा फाउंडेशन, जमीयत ओपन स्कूल, रहमान फाउंडेशन और जकात फाउंडेशन शामिल हैं।
AMP के अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने कहा कि समाज सेवा के मैदान में बेहतरीन सेवाएं देने वालों का उनका संगठन हमेशा सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि AMP मुकाबला नहीं बल्कि सहयोग पर यकीन रखता है। उन्होंने मदीना एजुकेशन सोसाइटी के सामाजिक कामों की सराहना की, खास तौर पर सोसाइटी की शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में की जा रही सेवाओं की जमकर प्रशंसा की।
फारुक सिद्दीकी प्रोजेक्टर हैड एनजीओ कनेक्ट ने मदीना एजुकेशन सोसाइटी की समाज के लिए की जाने वाली सेवाओं की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश की बेस्ट सामाजिक संगठन के सम्मान से नवाजा।
सोसायटी के चेयरमैन साद सिद्दीकी और सचिव अहमद सिद्दीकी ने एएमपी का आभार जताते हुए बताया कि मदीना एजुकेशन सोसायटी की स्थापना का मकसद गरीब एवं समाज के दबे कुचले और पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि मदीना एजुकेशन सोसायटी मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और जनरल वेलफेयर के क्षेत्र में काम करती है, शिक्षा क्षेत्र में पिछड़े और आर्थिक रुप से कमजोर छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप देकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि मदीना एजुकेशन सोसायटी समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ जनरल वेलफेयर के तहत समाज की अन्य जरूरतों के लिए भी मदीना एजुकेशन सोसायटी लगातार काम कर रही है। 
मदीना एजुकेशन सोसाइटी को उक्त सम्मान मिलने पर नगर के गणमान्य लोगों ने सोसायटी के चेयरमैन साद सिद्दीकी और सचिव अहमद सिद्दीकी को मुबारकबाद देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश