सऊदी अरब की अदालत ने खाना-ए-काबे के पूर्व इमाम को सुनाई दस साल की सजा।
रियाद/नई दिल्ली: खान ऐ काबे के पूर्व इमाम शेख सालेह अल तालिब को सऊदी अरब की एक अदालत ने दस साल क़ैद की सख्त सजा सुनाई है। उन्हें वर्ष 2018 में एक ख़ुत्बे (संबोधन) के बाद गिरफ्तार किया गया था और वह उसी समय से जेल में बंद हैं।अरब अखबरों और अलजज़ीरा की रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब सरकार के अधिकारियों ने पहली बार साल 2018 में मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम शेख सालेह अल तालिब को गिरफ्तार किया था और उस वक्त उनकी गिरफ्तारी के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन, सूत्रों ने बताया था कि एक धार्मिक उपदेश (खुतबा) देने के बाद तत्कालीन उन्हें को गिरफ्तार कर लिया गया था।
जिस वक्त सऊदी अधिकारियों ने इमाम शेख सालेह को पकड़ा था, उस वक्त वो मक्का में स्थिति मस्जिद अल हराम के इमाम थे। गिरफ्तारी के बाद से ही शेख सालेह लगातार जेल में बंद थे और अब उन्हें 10 सालों की कड़ी सजा सुनाई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब की एक अदालत ने पहले शेख सालेह को रिहा कर दिया था, लेकिन सऊदी अरब के प्रमुख कोर्ट ऑफ अपील ने निचली अदालत के आदेश को रद्द कर दिया और उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनाई है। वहीं, दिवंगत पत्रकार जमाल खशोगी द्वारा बनाए गए संगठन डॉन ने ट्विटर पर पूर्व इमाम की अदालती सजा की पुष्टि की। इस फैसले के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस की कई संगठनों की तरफ से कड़ी निंदा की जा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments