एशिया कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दी आठ विकेट शिकस्त, कल भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला।

एशिया कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दी आठ विकेट शिकस्त, कल भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला।
नई दिल्ली: एशिया कप के 15वें सीजन के पहले मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से शिकस्त दे दी। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा जिसका क्रिकेट के चाहने वालों को काफी दिनों से इंतजार है।
शनिवार को अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पहली बार टी20 में हराया। अफगानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका को हरा दिया। उसने पूल-बी के मुकाबले में आठ विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की।

अफगानिस्तान पहली बार टी20 में श्रीलंका को हराने में सफल रहा है। उसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की टीम 105 रनों पर सिमट गई थी। अफगानिस्तान ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 106 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उसके लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। हजरतुल्लाह जजई ने नाबाद 37 रन बनाए। इब्राहिम जादरान 15 रन बनाकर रनआउट हुए। नजीबुल्लाह जादरान दो रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में कल यानी रविवार को पाकिस्तान से (IND vs PAK) भिड़ेगी। मौजूदा टूर्नामेंट की बात करें, तो 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, हॉन्गकॉन्ग जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सुपर-4 में जगह मिलेगी। सुपर-4 की टॉप-2 टीमें फाइनल में जाएंगी फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।
Asia Cup2022

Post a Comment

0 Comments

देश