विश्व हिंदू परिषद के विरोध के चलते कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो के लिए दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से किया इंकार।
नई दिल्ली: दिल्ली में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो के लिए विश्व हिंदू परिषद के विरोध के चलते दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। जो 28 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाला था। इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को उनका शो रद्द करने के लिए पत्र लिखा था।
ऐसी संभावना थी कि विहिप इस शो का विरोध करेगी, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है। जिला पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार की और लाइसेंसिंग यूनिट को यह कहते हुए भेजा कि अगर शो होता है, तो इससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता है।
संयुक्त सीपी लाइसेंसिंग डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया, "हम ऐसे किसी भी शो को अनुमति नहीं दे सकते, जो हमारे सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ता हो, जो कानून-व्यवस्था को बिगाड़ता हो। हमारी स्थानीय पुलिस ने एक रिपोर्ट भेजी जिसके बाद हमने उनका अनुरोध रद्द कर दिया।
0 Comments