मेजर ध्यान चंद के जन्म दिन को खेल दिवस के रूप में मनाया, शिक्षण संस्थाओं में खेलों के साथ हुआ विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन
देवबंद: शिक्षण संस्थाओं में सोमवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने खेलों समेत विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई।
इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित द दून वैली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, उपप्रधानाचार्या अंजलि आनंद और ब्रांच हेड अर्चना शर्मा ने मेजर ध्यान चंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने शिक्षा के
साथ ही खेलों को जीवन के लिए बेहद जरूरी बताया। इस दौरान फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें एरिज सदन विजयी रहा। पीटीआई बबली भारद्वाज, नितिन कुमार, मोहम्मद तनवीर, मोनिका अंजली आदि उपस्थित रहे।
उधर, मेपल्स एकेडमी में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेलों के अलावा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। खिलाडिय़ों को चार समूहों में विभाजित कर उनके नाम खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों पीटी उषा, नीरज चोपड़ा, हिमा दास और मिल्खा सिंह के नाम पर रखे गए।
इसमें पीटी उषा टीम ने प्रथम व हिमा दास टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी समेत स्टाफ व बच्चों ने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन उत्कर्ष वत्स व अंजलि त्यागी ने किया। नीलम सिंघल, दीपांशु कोहली, योगिता बावा, सिम्मी मखीजा मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments