युवा कल्याण विभाग द्वारा कुरड़ी के खेल मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग।
देवबंद: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में गांव कुरड़ी के खेल मैदान में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में गांव दिवालहेड़ी और वॉलीबॉल में गांव नन्हेड़ा आसा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अखिल बालियान के नेतृत्व में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर दौड़ में कन्हैया और सौरव, 200 मीटर में कन्हैया, 400 मीटर में आशू, 800 मीटर में दीपांशू, 1500 मीटर में यश और 3000 मीटर में अक्षय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में दिवालहेड़ी और वॉलीबॉल में गांव नन्हेड़ा आसा की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस दौरान प्रधानपति सुलेमान, मदन सिंह के अलावा ब्लॉक देवबंद एडीओ का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments