बुजुर्ग के मकान के निर्माण के लिए भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन देकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
देवबंद: रणसुरा के ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर गांव में एक वृद्ध व्यक्ति के निर्माण में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। बुधवार को ग्रामीणों ने भीम आर्मी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष दीपक बौद्ध के नेतृत्व में संगठन के
कार्यकर्ताओं व ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन देते हुए बताया कि प्रीतम अपने कच्चे मकान को तोड़कर पक्का करना चाहता है, लेकिन हल्का लेखपाल ने 70 वर्षो रह रहे प्रीतम के मकान की जमीन को सरकारी जमीन बताते हुए निर्माण रुकवा दिया।
जबकि उक्त मकान के पास ही अन्य लोगों ने भी मकान बनाए है, जिन्हें एक बार भी नहीं रोका गया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से हल्का लेखपाल के हस्तक्षेप को रोकने और उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डा. दीपक पुरी, डा. नरेंद्र लांबा, सोमपाल बौद्ध, अतुल पालीवाल, सोमपाल सिंह, आसकिरण, मोल्हड़ सिंह, दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
0 Comments