अघोषित विद्युत कटौती से नाराज लोगों ने उर्जा निगम के कार्यालय पर ताला बंदी करके किया जोरदार प्रदर्शन।

अघोषित विद्युत कटौती से नाराज लोगों ने उर्जा निगम के कार्यालय पर ताला बंदी करके किया जोरदार प्रदर्शन।
देवबंद: अघोषित विद्युत कटौती से नाराज लोगों का देवबंद ऊर्जा निगम कार्यालय पर जोरदार हंगामा किया। हंगामे के चलते ऊर्जा निगम कार्यालय पर पुलिस बल तैनात किया गया।
बुधवार की देर रात देवबंद के मोहल्ला न्यू फौलादपुरा निवासी लोगों ने ऊर्जा निगम के कार्यालय पर ताला लगाकर हंगामा किया। इस दौरान अघोषित विद्युत कटौती से नाराज लोग महिलाओं और बच्चों के साथ विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए।
बिजली के बिलों के साथ मोहल्ले के लोग एकत्रित होकर ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचे और ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि उर्जा निगम मनमानी वसूली करता है लेकिन ऊर्जा आपूर्ति ना के बराबर दी जा रही है। आरोप है कि वह लोग बीते एक वर्ष से अघोषित विद्युत कटौती से जूझ रहे हैं।

हंगामा और प्रदर्शन के चलते बिजली घर पर पुलिस बल तैनात किया गया। देर रात्रि तक भी मोहल्ले के लोगों का हंगामा जारी रहा। घंटों के प्रदर्शन के बाद भी मौके पर ऊर्जा निगम का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। भीड़ के गुस्से को देख ऊर्जा निगम के कर्मचारी मौके से गायब हो गए। हंगामा कर रही भीड़ ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर काफ़ी देर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान काफी संख्या महिलाओं सहित मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश