बिरला सूद बने स्वास्थ्य लिपिक, बाल्मीकि समाज ने जताया चेयरमैन का आभार।
देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी ने बिरला सूद को स्वास्थ्य लिपिक नियुक्त किया है, उनकी नियुक्ति पर उनके साथी कर्मियों और बाल्मीकि समाज ने खुशी का इजहार करते हुए चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी का आभार जताया। इस दौरान वाल्मीकि क्रांतिकारी संगठन व उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य कर्मचारी संघ ने नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य लिपिक बिरला सूद का पदोन्नति होने पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
बुधवार को चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी ने बिरला सूद को स्वास्थ्य लिपिक का कार्यभार सौंपा और उम्मीद जताई कि वह इस पद का पर रहते हुए बेहतरीन सेवाएं देंगे।
बिरला सूद ने चेयरमैन और ईओ का आभार जताते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। बाल्मीकि समाज और उनके साथियों ने खुशी जताते हुए पगड़ी पहनाकर और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान पोपिन कुमार, देवानंद, सुनील, उपेंदर, सुफियान, मोबीन, नरेंद्र, दीपक आदि मौजूद रहे।
0 Comments