देवबंद स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, महिलाओं सहित दर्जनों गंभीर रूप से घायल, कार चालक की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका।

देवबंद स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, महिलाओं सहित दर्जनों गंभीर रूप से घायल, कार चालक की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका।
देवबंद:  स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए, जबकि कार चालक सहित कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम मुजफ्फरनगर के खेड़ा पेचंडी गांव से तैरवीं के कार्यक्रम से ट्रैक्टर टली द्वारा देवबंद के सुनेती गांव निवासी महिलाओं सहित लोग ट्रैक्टर ट्राली से आ रहे थे, इस दौरान लोगों से भरी ट्रैक्टर टली में तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों में खलबली मच गई और कई लोग सड़क पर इधर-उधर भी गिर गए, इतना ही नहीं बल्कि काफी दूर तक ट्रैक्टर ट्राली और कार खींचे चले गए। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कई और लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि महिलाओं सहित डेढ़ दर्जन लोगों के जख्मी होने की खबर है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हाईवे पर घलौली चेक पोस्ट के निकट हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों व पुलिस की मदद से घायलों को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और कई गंभीर रूप से घायल को तत्काल हायर सेंटर के लिए भी रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद मौके पर सीओ और कोतवाली प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और जेसीबी की मदद से ट्रैफिक को सुचारू बनाने में लगा हुआ है।

विस्तृत जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश