देवबंद: सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक देवबंद की मुख्य शाखा की महाप्रबंधक श्रीमती अर्चना देवी दारुल उलूम देवबंद पहुंची और संस्था नाजिम, मेहमान खाना मौलाना मुकीमुद्दीन कासमी आदि सहित उलेमा से मुलाक़ात की। इस दौरान श्रीमती अर्चना देवी को बताया गया कि देश की आज़ादी में दारुल उलूम के उलेमा मुख्य भूमिका रही है और दारुल उलूम देवबंद ने हमेशा अमन एकता भाईचारे का संदेश दिया है।
श्रीमती अर्चना देवी ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद पूरी दुनिया में इंसानियत का पैगाम देता है, उन्होंने दारुल उलूम के प्रबंध तंत्र, रख रखाव, शिक्षा की तारीफ की।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments