खस्ताहाल ईदगाह रोड़ बिना बारिश हुआ जलमग्न, राहगीरों को सख्त परेशानी, पालिका से सड़क व नालियों की मरम्मत कराने की मांग।

खस्ताहाल ईदगाह रोड़ बिना बारिश हुआ जलमग्न, राहगीरों को सख्त परेशानी, पालिका से सड़क व नालियों की मरम्मत कराने की मांग।
देवबंद: पिछले काफी दिनों क्षतिग्रस्त ईदगाह रोड और टूटी हुई नालियों के कारण सड़क पर पानी भरने से जहां क्षेत्रवासी परेशान हैं वहीं सड़क से गुजरने वाले छात्र-छात्राएं और अन्य लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रह है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार नगर पालिका से सड़क और नालियों के निर्माण की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
सोमवार को कासिमपुरा रोड़ बिना बारिश ही जलमग्न बना हुआ है, जिससे स्कूल कॉलेज आते जाते छात्र-छात्राओं एवं नमाजियों व आसपास के लोगों के साथ ग्रामीण क्षेत्र से नगर को आने वाले राहगीरों को भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों और दुकानदारों मोहम्मद ओवेस, अतीक अहमद, आजम, मजाहीर सिद्दीकी, शमीम अहमद, सऊद, आस मोहम्मद, जहांगीर, जहीर, फारूक आदि ने नगर पालिका परिषद से मांग की है कि पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सफाई कराने के साथ-साथ सड़क और नालियों की मरम्मत कराई जाए। कहा कि पिछले काफी दिनों से सड़क और नालियों की हालत खस्ता बनी हुई है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबध में कई बार उपजिलाधिकारी देवबंद, अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन को पत्र भी भेजा गया है और नगरपालिका से मांग की है कि ईदगाह के दोनों तरफ से से गुजरने वाली सड़कें और नालियां लगभग पिछले एक वर्ष से टूटी फूटी स्थिति में है। जिसका गंदा पानी लगातार सड़क पर भरा हुआ है। जिस कारण इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा अगर जल्दी ही इस ओर ध्यान न दिया गया तो वह प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश