"देवबंद डवलपमेंट फोरम" द्वारा नगर को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए वृक्ष रोपण कार्यक्रम का आयोजन, सीओ ने की पौधा रोपण अभियान में सहयोग की अपील

"देवबंद डवलपमेंट फोरम" द्वारा नगर को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए वृक्ष रोपण कार्यक्रम का आयोजन, सीओ ने की पौधा रोपण अभियान में सहयोग की अपील
देवबंद: सामाजिक संगठन "देवबंद डवलपमेंट फोरम" द्वारा नगर को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को मोहल्ला बडजिया उल हक पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम करके सभी से नगर को साफ सुथरा और ग्रीन बनाने में सहयोग का आह्वान किया गया।
मोहल्ला बडजियाउलह्क पर "देवबंद डवलपमेंट फोरम" के तत्वाधान मे वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राअधिकारी रामकरण सिंह ने वृक्षारोपण किया और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी देवबंद वासियों से पेड़ पौधे लगाने की अपील की है।
पुलिस क्षेत्राअधिकारी ने कहा कि देवबंद डवलपमेंट फोरम ने जो मुहिम चलाई है वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से इस मुहिम मे पूरा सहयोग किया जाएगा।

देवबंद डवलपमेंट फोरम के संस्थापक आतिफ सुहैल सिद्दीकी और अध्यक्ष अशरफ भारती ने बताया कि संस्था द्वारा देवबंद को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से इस अभियान में सहयोग की अपील करते हुए बताया कि डेवलपमेंट फोरम का नगर में 50 हजार पेड़ पौधे लगाने का मिशन है।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक की मैनेजर अर्चना देवी, सैयद हारिस, यूसुफ खलील, अंसार मसूदी, नजम उस्मानी, जर्रार बैग, नबील मसूदी, साईम सिद्दीकी, वजाहत अनवर, आलिम खान आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश