सहारनपुर: सहारनपुर जनपद के मिर्जापुर-दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर गंदेवड गांव के पास वैन और ट्रक की भयंकर टक्कर में 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत की सूचना पर सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान व बेहट विधायक उमर अली खान ने मौके पर पहुंच हादसे की जानकारी ली।
तत्पश्चात अस्पताल पहुंचकर घायल के बेहतर इकाई हेतु डॉक्टरों को निर्देशित किया। उन्होंने शौक के माहौल में गमजदा परिवार से हमदर्दी जताई।
इस दौरान कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, सांसद पुत्र मोनिस रज़ा व मौहम्मद अदनान, बेहट विधायक प्रतिनिधि फरहान खान, पाशा कुरेशी, मूसा कुरेशी, मुल्ला ज़ाहिद साबरी का बाग़, बिलाल खान, वरिष्ठ पत्रकार अबूबकर शिबली भी साथ मौजूद रहे।
बता दें कि रविवार की रात बेहट कोतवाली के गंदेवड क्षेत्र में खनन से भरे डंपर ने यात्रियों से भरी वैन में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। पति पत्नी और दो लोगों की मौके पर ही जब के 2 महिलाओं ने बाद में ज़िला अस्पताल में दम तोड़ दिया, हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़ें: बेहट: दर्दनाक हादसे में दो और महिलाओं ने तोड़ा दम, अब तक 4 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत।
समीर चौधरी।
0 Comments